सिवनी

Education: सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने एक दिवसीय प्रवास पर किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सिवनीOct 25, 2024 / 07:06 pm

ashish mishra


सिवनी. संभागायुक्त अभय वर्मा ने गुरुवार को सिवनी जिले के अपने प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के कार्यों एवं व्यवस्थाओं को देखा और विभिन्न निर्देश दिए। छपारा के निर्माणाधीन सीएम राईस स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास का अवलोकन कर निवासरत बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों को देखा। साथ ही बच्चों से चर्चा की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को निवासरत बच्चों की सुविधाओं तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएम राईस स्कूल के प्रस्तावित प्लान तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मेल वार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, डायलिसिस यूनिट सहित चिकित्सालय के अन्य वार्डों तथा विभागों का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा चिकित्सकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने चिकित्सालय तथा एनआरसी में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सालय प्रबंधन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एनआरसी में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संस्कृति जैन, एसडीएम सिवनी मेघा शर्मा, एसडीएम लखनादौन रवि सिहाग, सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Seoni / Education: सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.