बता दें कि पूरे मध्य प्रदेश के सिवनी में लगातार बारिश का दौर जार है। भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर सिवनी जिले और शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देख कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले में हो बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की और बच्चों की छुट्टी के आदेश दिए। आदेश के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP Flood: एमपी में बारिश का कहर, घरों में पानी भरा, लोग छतों पर रहने को मजबूर, तस्वीरों में देखें हाल
ये भी पढ़ें: Heavy Rain: थम गई ट्रेनों की रफ्तार, नई दिल्ली-चेन्नई रूट पर धंसा रेलवे ट्रैक, टल गया बड़ा हादसा
सिवनी में कुछ घंटों में 7 इंच बारिश, भीमगढ़ बांध के 5 गेट खोले
सिवनी में सोमवार सुबह तक 3 इंच और शाम तक 4 इंच बारिश दर्ज की गई। एक दिन के कुछ ही घंटों में हुई 7 इंच बारिश के बाद यहां स्थित भीमगढ़ बांध के 5 गेट खोल गए। स्थिति ये है कि केवलारी और कुरई में गांवों का संपर्क टूट चुका है। जिले में लगातार बारिश से अतिवृष्टि जैसे हालात हो गए हैं। नदीनाले उफान पर हैं। पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इन पुलिया पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। नगर क्षेत्र के मकान और दुकानों तक पानी पहुंच गया है।
संबंधित खबरें HOLIDAY: अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार, इन-इन तारीख को रहेगा अवकाश
Holiday: खुश खबरी! सावन में इन डेट्स पर रहेगी छुट्टी
School Holiday: स्कूलों के लिए आदेश जारी, संडे को खुलेंगे, सोमवार को रहेगी छुट्टी
Holiday: खुश खबरी! सावन में इन डेट्स पर रहेगी छुट्टी
School Holiday: स्कूलों के लिए आदेश जारी, संडे को खुलेंगे, सोमवार को रहेगी छुट्टी
सिवनी शहर में घरों में भरा पानी, लोगों में आक्रोश
शहर के बुधवारी बाजार, लोहा गली में लगातार बारिश के बाद पानी भर गया है। यह पानी सड़क से होक र दुकानों में भरने लगा है। दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। रविवार 21 जुलाई से विवेकानंद वार्ड के गली नंबर तीन और लड़ैया मोहल्ला के करीब 100 घरों में बारिश का भरा है। किचन, बेडरूम सब डूबा है। रहवासी पानी निकालने में ही लगे थे कि इस बीच सोमवार सुबह 11.30 बजे से बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। जो देर शाम तक जारी रहा। लोगों की स्थिति पता चलते ही पार्षद और नपा अमला निरीक्षण करने पहुंचे। लेकिन कोई समधान न होने से रहवासियों में नाराजगी नजर आ रही है।