दसवीं की तुलना में बारहवीं के मूल्यांकनकर्ता कम पहुंच रहे हैं, जिससे मूल्यांकन कार्य धीमा है। कुल प्राप्त उत्तर पुस्तिका 36640 में अब तक 12701 मूल्यांकित हो चुकी हैं, वहीं अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका 25939 हैं। इस तरह कुल 58 मूल्यांकनकर्ताओं की उपस्थिति में बुधवार तक बारहवीं का कुल मूल्यांकन 33 फीसदी ही पूरा हुआ है।