25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Water: भोपाल से गठित जांच दल ने किया निरीक्षण

खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सिवनी.. भीमगढ़ बांध से किसानों को सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने के मामले को लेकर भोपाल से गठित जांच दल टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। दरअसल केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने विधानसभा में भीमगढ़ डैम से सिंचित टेल क्षेत्र में पानी न मिलने के कारण फसलों के सूखने का मुद्दा उठाया था। विधायक ने पानी की कमी की वजह से किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की भी मांग विधानसभा में की थी। इसे लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर भोपाल से जांच टीम गठित की गई है। टीम दो दिनों से सिवनी जिले में है। टीम ने संजय सरोवर बांध में पानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा नहर में कब-कब और कितना पानी छोड़ा गया, गेज रजिस्टर सहित अन्य जानकारी ली। गुरुवार को जांच टीम के साथ केवलारी विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने बांध की वस्तुस्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। आगामी दिनों में पानी की समस्या को देखते हुए बांध के गहरीकरण एवं जल्द ही नहरों के सीमेंटीकरण कराए जाने की बात कही। विधायक ने जांच टीम के साथ टेल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर पानी न मिलने के कारण खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। जांच दल में कार्यपालन यंत्री राजेश धमजेसर, रवि जैन, वीरेन्द्र शाह, विनोद उइके सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।