कचरा वाहन नियमित नहीं आने से लोग परेशान हैं।
वीआईपी इलाके में कचरों का ढेर
शहर के विभिन्न स्थानों पर इनदिनों कचरा डम्प कर छोड़ दिए जाने से रहवासी परेशान है। वीआईपी इलाका कहलाने वाले बारापत्थर क्षेत्र के रहवासियों की माने तो कई दिनों तक कचरा नहीं उठाए जाने से उससे उठती दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। शिकायत के बाद भी नपा प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। शहर के पुराना आरटीओ के पास सडक़ तक कचरों का ढेर लगा हुआ है। बड़ा मिशन स्कूल के पीछे से बरघाट रोड जाने वाले मार्ग पर भी यही हाल है। यहां लगे कचरों के ढेर से भी रहवासियों को मुश्किल हो रही है। रहवासियों की माने तो कचरा उठाने में नगर पालिका कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन कचरों के ढेर में मवेशियों को बिखेरते हुए भी देखा जा सकता है।
दुकानदार सडक़ पर फैंक रहे कचरा, हो कार्रवाई
नगर पालिका क्षेत्र के बुधवारी बाजार में अधिकांश दुकानदार डस्टबिन न रखकर सडक़ पर कचरा फैंक रहे हैं, जिससे सडक़ पर कचरा का फैलाव हो रहा है। नागरिकों ने नगर पालिका से इस ओर जागरुकता अभियान चलाने, दुकानदारों को समझाने व डस्टबिन न रखने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।