सिवनी

पैसा लेकर आया दोस्ती में दरार, कब्र खोदकर दफनाई दोस्त की लाश

crime news: उधार दिए पैसे वापस मांगे तो दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, जंगल में कब्र खोदकर दफना दी लाश..।

सिवनीAug 14, 2024 / 07:15 pm

Shailendra Sharma

crime news: मध्यप्रदेश के सिवनी में दोस्ती के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपना जुर्म छिपाने के लिए दोस्त की लाश को जंगल में कब्र खोदकर दफन कर दिया । हालांकि कातिल दोस्त का जुर्म ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया और पुलिस ने उसके जुर्म का पर्दाफाश करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वारदात की वजह उधार दिए गए 20 हजार रूपए वापस मांगना सामने आया है।

दोस्ती के बीच आया पैसा

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि पंडरखानी गांव के रहने वाले हरिचंद्र नाम के युवक की लापता होने की सूचना उसके परिजन ने 10 अगस्त को पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस हरिचंद्र की तलाश कर ही रही थी तभी 11 अगस्त को वन विभाग ने डूंडा सिवनी पुलिस को जंगल में एक संदिग्ध कब्र देखे जाने की सूचना दी। जिसके बाद एसडीएम से अनुमति लेकर कब्र की खुदाई की गई तो उसमें से हरिचंद्र का शव मिला था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि हरिचंद्र को आखिरी बार उसके दोस्त बलराम के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में तहसीलदार-पटवारी पर चलीं दनादन गोलियां, जान बचाकर भागे अधिकारी, देखें वीडियो


पैसों की खातिर दोस्त को मार डाला

पुलिस ने बलराम को पकड़कर पूछताछ की तो वो टूट गया और हरिचंद्र का कत्ल करना कबूल किया। आरोपी बलराम ने बताया कि हरिचंद्र ने उसे बुरे वक्त में 20 हजार रूपए दिए थे। 10 अगस्त को दोनों सेलुआ गांव के जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान हरिचंद्र ने उससे उधार की रकम वापस मांगी, जिससे गुस्से में आकर उसने पत्थर से हरिचंद्र के सिर पर वार किया था। पत्थर लगते ही हरिचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसके बाद उसने हरिचंद्र की लाश को जंगल में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

यह भी पढ़ें

बैड टच का बदला लेने परिवार ने की प्लानिंग, मर्डर के बाद शराब से धोई कार, पढ़ें पूरा मामला


Hindi News / Seoni / पैसा लेकर आया दोस्ती में दरार, कब्र खोदकर दफनाई दोस्त की लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.