सिवनी

Crime: ग्वालियर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिवनी के क्लिनिक में कर रहा था नौकरी

मरीज बनकर पहुंची पुलिस ने पकड़ा, पांच हजार रुपए का था इनाम

सिवनीDec 13, 2024 / 05:17 pm

ashish mishra

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

सिवनी. ग्वालियर जिले में सराफा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ग्वालियर जिले की मुरार थाना पुलिस ने सिवनी से दबोच लिया। आरोपी सिवनी में एक क्लीनिक पर काम कर रहा था। पुलिस की टीम मरीज बनकर पहुंची और आरोपी से पूछताछ के बाद जानकारी जुटाई और उसकी तस्दीक होते ही दबोच ले गई। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। आरोपी की पिछले एक साल से पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था। मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि सूचना मिली थी कि सराफा कारोबारी की हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार आरोपी गौतम शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी उटीला सिवनी में रह रहा है। सूचना मिलते ही आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम बनाई। पुलिस उसे तलाशते हुए सिवनी जा पहुंची और दो दिन की पड़ताल में पता चला कि आरोपी एक क्लीनिक पर काम कर रहा है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम मरीज बनकर पहुंची और आरोपी की शिनाख्त करने के बाद उसे दबोच लिया।
की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
आरोपी गौतम शर्मा ने कपिल यादव व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 24 नवंबर 2023 में ग्वालियर के सराफा कारोबारी महावीर जैन पुत्र शंकरलाल जैन पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जब वह बड़ागांव पर अपनी जमीन पर सडक़ निर्माण करा रहे थे। उसी समय आरोपी वहां पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें वह एवं उनके साथी गोली लगने से बचे थे और पास ही स्थित एक स्कूल में छिपकर जान बचाई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इस मामले में ग्वालियर के पुलिस कप्तान ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Hindi News / Seoni / Crime: ग्वालियर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिवनी के क्लिनिक में कर रहा था नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.