सिवनी

Crime: 36 घंटे बाद भी युवती के हत्यारे को तलाश नहीं पाई पुलिस

हत्या करने के बाद युवती को था ट्रक के सीढिय़ों से लटकाया

सिवनीNov 29, 2024 / 05:03 pm

ashish mishra

Bihar News (प्रतीकात्मक)

सिवनी. डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में हुए युवती के हत्या मामले का खुलासा पुलिस 36 घंटे बाद भी नहीं कर पाई। पुलिस को अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि हत्या में कितने लोग शामिल थे। वहीं गुरुवार देर रात तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मिला। ऐसे में यह भी पता नहीं चल पाया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं। गौरतलब है कि बुधवार सुबह नगर के कटंगी रोड मोक्षधाम जाने वाले मार्ग पर मकान के पीछे युवती का शव संदिग्ध अवस्था में ट्रक के सीढ़ी पर दुपट्टे से लटका मिला था। युवती के सिर पर चोट के निशान मिले थे। इससे यह बात तो स्पष्ट हो गई थी कि युवती की हत्या की गई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नहीं होती पेट्रोलिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कॉलोनी के पास युवती का शव मिला है वहां शाम होते ही अंधेरा रहता है। स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी हुई है। ऐसे में अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। पुलिस की पेट्रोलिंग भी नहीं होती है।
संदेह के आधार पर पूछताछ
बताया जाता है कि गुरुवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की है। संभवत: शुक्रवार को पुलिस को हत्यारोपी तक पहुंचने में सफलता हाथ लग सकती है। बता दें कि मृतिका सिवनी में अकेले ही रह रही थी।
इनका कहना है…
संदेश के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा कर देगी।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / Crime: 36 घंटे बाद भी युवती के हत्यारे को तलाश नहीं पाई पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.