सिवनी. डूण्डासिवनी थाना क्षेत्र में युवती की हुई निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरोपी युवती का पूर्व परिचित था। घटना के दिन दोनों ने साथ में शराब पी और फिर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पैसे के विवाद में उसकी हत्या कर दी। एसपी सुनील मेहता ने बताया कि 27 नवंबर की सुबह पुलिस को जनता नगर में ड्रीमलैण्ड सिटी गेट के सामने खाली प्लाट में एक युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती की पहचान होने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस की गठित टीम ने संदेह के आधार पर एक आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या की बात कबूली। आरोपी बरघाट थाना क्षेत्र के नगझर निवासी मुकेश आचरे(26) ने पुलिस को बताया कि वह और मृतिका पूर्व से परिचित थे। 26 नवंबर की दोपहर में दोनों रेलवे स्टेशन के पास मिले और घटना स्थल पर पहुंचकर शराब का सेवन किया और वही पर सो गए। इसके बाद इसी दिन शाम को फिर से दोनों ने शराब पी। आरोपी ने युवती के साथ नशे की हालत में बलात्कार किया और इसके बाद दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने बताया कि युवती इंदौर जाने के लिए 1500 रुपए की मांग कर रही थी। मना करने पर विवाद बढ़ा और आरोपी ने युवती का गमछे से गला घोटकर पास में पड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद उसी अवस्था में पास में खड़े डम्फर में बांध दिया और फरार हो गया। पुलिस को 27 नवंबर की सुबह युवती का शव घटनास्थल पर मिला। मामले का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे, निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, उपनिरीक्षक दामिनी हेडाऊ, साइबर सेल से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आर. अजय बघेल सहित अन्य का सहयोग रहा।
Hindi News / Seoni / Murder revealed: परिचित ने ही युवती की दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पैसे को लेकर हुआ था विवाद