पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि नन्हें हाथी के प्रस्तावित किए गए नाम में शुभ, मोगली, कार्तिक, कर्मा और बादल हैं। हाथी परिवार के नए सदस्य के लिए पेंच प्रबंधन के चुने गए विकल्पों में से अपनी पसंद का नाम चुनकर नागरिकों ने बड़ी संख्या में भेजा है। अब प्रबंधन ्रप्राप्त हुए सभी पांच नाम में से सर्वाधिक लोगों का पसंद किया गया एक नाम निर्धारित करेगा। विजेता नाम के मतदाताओं में से 20 मतदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से चुना जाएगा और उन्हें थैंक यू गिफ्ट दिया जाएगा।
डॉक्टर, महावत रख रहे पूरा ध्यान
पेंच टाइगर रिजर्व में 27 सितम्बर की सुबह पेंच में कार्यरत हथिनी शेरोन ने एक नर शावक को जन्म दिया। शेरोन हथिनी वर्ष 2009 में अंडमान द्वीप समूह से लाई गई थी। अब तीन सप्ताह का हो चुका हथिनी का शावक स्वस्थ हैं। वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा एवं शेरोन के महावत इनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। गौरतलब है कि पेंच में नन्हें हाथी के आ जाने से अब 11 हाथी-हथिनी हो गए हैं। इनका उपयोग पेंच के दुर्गम क्षेत्र वन्यप्राणियों की निगरानी, गश्ती और आवश्यकता के समय पर किया जाता है।