सिवनी

लापरवाह अफसरों को फटकार, रोका वेतन, दिया नोटिस

– समय सीमा की बैठक में तहसीलदार, सीईओ, डीएम नान पर दिखीं नाराज

सिवनीOct 22, 2024 / 06:44 pm

sunil vanderwar

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देतीं कलेक्टर।

सिवनी. निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरत रहे अधिकारियों पर कलेक्टर संस्कृति जैन भडक़ी नजर आईं। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक के दौरान योजनाओं और चल रहे कार्यों की पूरी रिपोर्ट अधिकारियों से ली। जिनकी गैरहाजिरी या काम में लापरवाही पाई गई, मौके पर ही जमकर फटकारा और वेतन रोकने, नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल चिनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, सहायक कलेक्टर पंकज वर्मा एवं एसडीएम मेघा शर्मा सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख तथा सभी ब्लॉक अधिकारी वीडियो कॉफे्रंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

वेतन रोकने के निर्देश
सीएम हेल्प लाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए शिकायतों को निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी दिखाते हुए सीएम हेल्प लाइन में संलग्न सभी अधिनस्थ अमले का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत को बिना किसी उचित कारण के अन्य विभाग को हस्तांतरित करने पर तहसीलदार कुरई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह बैठक में अनुपस्थित डीएम नागरिक आपूर्ति निगम तथा सीईओ जनपद घंसौर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन में चिन्हित विषयों से संबंधित शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जनसुनवाई के आवेदनों पर भी विभाग अनुसार समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

नहरों की सफाई, मरम्मत के निर्देश
बैठक में कलेक्टर जैन ने आगामी माह में सिंचाई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग को नहरों की साफ.-सफाई तथा जरूरत के मुताबिक मरम्मत के लिए तैयार वर्कप्लान को देखा व निर्देश दिए। कहा कि सभी नहरों की साफ.-सफाई एवं मरम्मत के लिए वर्कप्लान के मुताबिक तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता से किया जाए। साथ ही रबी मौसम में आखरी छोर तक के किसान को पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए पहुंचे इसके लिए अधिकारियों को अभी से जरूरी तैयारी करने को कहा है।

शिविर, स्थापना दिवस की हो रही तैयारी
जिले में ग्राम स्तर पर 22 अक्टूबर से आयोजित हो रहे जन सुरक्षा योजना शिविर की तैयारियों को लेकर सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि ग्रामवार जारी केलेंडर का मैदानी स्तर पर प्रचार किया जाए। शिविर के पहले ग्राम में मुनादी कराई जाए तथा पात्रता अनुसार आमजनों को जीवन ज्योति योजना तथा सुरक्षा बीमा योजना से लाभांवित किया जाए। कलेक्टर ने एक नवम्बर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Seoni / लापरवाह अफसरों को फटकार, रोका वेतन, दिया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.