बस से ले जा रहे थे अस्पताल
सिवनी जिले के छपारा थाना इलाके के खटकर सागर और लुडंगी गांव में मंगलवार की सुबह एक बस और कुछ लोग पहुंचे। इन लोगों ने गांव के उन लोगों को बस में बैठाना शुरू किया जिनके पास आयुष्मान कार्ड हैं। केवल आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को चुनकर ले जाने की बात कुछ ग्रामीणों को खटकी, शक होने पर उन्होंने देखा कि बस में न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी है और न ही ग्राम पंचायत का। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई। यह भी पढ़ें
जबलपुर से वायरल हुआ वीडियो लड़की ने देखा तो आ धमकी नागालैंड पुलिस..
अस्पताल ले जाकर छोड़ना था
शुरूआती पूछताछ में बस ड्राइवर अमजद खान ने बताया है कि उसके मालिक ने फोन कर कहा था कि लुड़गी गाव बस लेकर जाना है और वहां से लोगों को लाकर जबलपुर के अस्पताल में छोड़ना है इसलिए वो बस लेकर आया है। ये भी पता चला है कि कुछ दिन पहले गांव में एक निजी अस्पताल के पर्चे बांटे गए थे जिनमें अस्पताल में फ्री हेल्थ चेकअप की बात थी। लेकिन जब बस पहुंची तो उस अस्पताल का भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। यह भी पढ़ें