25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulldozer: बारह घंटे का महाअभियान, पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

374 जगह किए गए थे चिन्हित, नगर पालिका एवं राजस्व की टीम ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

सिवनी. जिला मुख्यालय में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर आखिरकार चल गया। नगर से सीलादेही तक बनाई जा रही फोरलेन सडक़ व रेलवे ओवरब्रिज के किनारे शहरी हिस्से में पिछले माह चिन्हाकित किए गए 374 जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सुबह 7 बजे ही नगर पालिका एवं राजस्व की टीम पहुंच गई। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही। ज्यारतनाका से नागपुर रोड स्थित मोतीनाला जोड़ा पुल तक अतिक्रमण हटाने का महाअभियान रात 8 बजे तक चलता रहा। 12 घंटे से अधिक समय तक टीम मैदान में रही। कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए। वहीं कई अतिक्रमणकारियों के कच्चे व पक्के मकान, दुकान तोड़े गए। लोगों ने गलत कार्रवाई का भी आरोप लगाया और विरोध किया। वहीं कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन सभी अतिक्रमण को नहीं तोड़ रहा है। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के बावजूद भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। टीम ने कांग्रेस भवन के सामने भी हुए अतिक्रमण को तोड़ा। नगर पालिका ने शहर में कई जगह नाले पर हुए अतिक्रमण को भी तोडऩे की कार्रवाई की। देर रात मलबे को हटाने के लिए टीम जुटी रही। इस दौरान क्षेत्र में हडक़ंप मचा रहा।

पुलिस बल रही तैनात
अतिक्रमण को हटाने की सूचना प्रशासन ने एक दिन पहले ही पुलिस विभाग को दे दी थी। शनिवार सुबह से ही नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग की टीम शहर की सडक़ों पर पहुंच गई। लगभग आधा दर्जन बुलडोजर के साथ डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम मेघा शर्मा, सीएमओ नीशा डेहरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

पांच जोन में बांटे गए थे काम
अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर नगर पालिका ने छह जोन में कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफी भी की गई। जोड़ा पुल से छिंदवाड़ा चौक, दादू धर्मशाला चौक, नगर पालिका तिराहा, बस स्टैंड, दलसागर घाट, कचहरी चौक, जबलपुर रोड नगर सीमा पुलिया ज्यारत तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।

छलका लोगों का दर्द
वर्षों से घर बनाकर रह रहे लोगों का दर्द भी छलका। दरअसल वे लंबे समय से पक्का मकान बनाकर रह रहे थे। कई लोगों को यह भी पता था कि वे अतिक्रमण के दायरे में हैं। पक्के मकान पर बुलडोजर चलते देख उनके आंखों से आंसू निकल गए।

इनका कहना है…
अतिक्रमण को लेकर 374 लोगों को नोटिस जारी किया गया था। एमपीआरडीसी को जितनी जगह चाहिए थी उतना ही अतिक्रमण तोड़ा गया है। अगर किसी को आपत्ति है तो वह नजूल मैप को देख सकता है। कुछ जगह 31 मार्च तक लीज पर है। इसलिए वहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और उन पर कार्रवाई नहीं हुई है तो वे भुलावे में न रहें। आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी।

मेघा शर्मा, एसडीएम, सिवनी