आपको बता दें कि, रबी की फसलों की बुआई का काम शुरु होने वाला है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, जिसके लिए नहरों में विगत 15 नवंबर को भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ा गया था। नहरों में पानी छोड़ने से पहले व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई और मरम्मत का काम किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस काम में भारी लापरवाही और चूक की गई है, जिसका नतीजा ये रहा कि इलाके की लाइफ लाइन मानी जाने वाले ये कैनाल फूट गई।
तेज रफ्तार से खेतों में भर रहा बांध का पानी
बता दें कि, अब इस मुख्य कैनाल की मरम्मत के लिए नहर बंद करनी पड़ेगी। इसके बाद दौबारा पानी छोड़ना पड़ेगा, जिसमें काफी समय लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में किसानों तो समय पर पानी नहीं मिल पाने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में टेल इलाके के किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफतौर पर देखी जा सकती हैं। यह भी पढ़ें- नशे में धुत महिला का बीच सड़क पर हंगामा, अस्पताल लाई पुलिस तो डॉक्टरों की नाक में किया दम, Video