वायरल वीडियो देखने से रोमांच तो हो रहा है पर इसी के साथ रोंगटे भी खड़े हो रहे हैं. वीडियो में बाघ गुर्राते और पंजा मारते साफ नजर आ रहा है. बाघ पर्यटकों की जिप्सी की तरफ बढ़ा पर इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई. टूरिस्टों को बाघ को अच्छे से दिखाने के लिए ड्राइवर और गाइड ने बाघ का रास्ता ही रोक लिया था जिससे बाघ हमलावर हो उठा।
गडकरी की ‘बुलेट’ स्पीड, 170 kmph से दौड़ी केंद्रीय मंत्री की कार, देखें रफ्तार का live video
बताते हैं कि बाघ के आगे-पीछे 7 गाड़ियों में कुल दो दर्जन टूरिस्ट सवार थे। बाघ लगातार पर्यटकों को घूरकर देखते हुए आगे बढ रहा था. तभी ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की तो इंजन की आवाज सुनकर बाघ एक पल के लिए ठिठक गया. इसी दौरान टाइगर के पीछे भी कुछ गाड़ियां आ गईं। इस पर भी बाघ डटा रहा और जिप्सी पर पंजा मारा. हमलावर हुए बाघ से घबराए ड्राइवर ने किसी तरह जिप्सी रिवर्स की और यहां से भागे.