उधर वायरल वीडियो के बाद ग्रामीणों का कहना है कि अलग-अलग ठेके व स्थानों से धूमा क्षेत्र के गांवों में कार से शराब की तस्करी की जाती है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व में पुलिस व आबकारी विभाग से किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मंगलवार को ग्रामीणों की एक टोली जब कार से शराब की तस्करी हो रही थी तो उसे सडक़ पर ही पकड़ लिया। इसके बाद उसमें रखे शराब के कार्टून को बाहर निकालकर सडक़ पर पटक कर तोडऩे लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि कार से शराब की तस्करी करने वालों से पुलिस व आबकारी विभाग मिला हुआ है। इसकी वजह से इस पर रोक नहीं लग पा रही है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम सलैया, मानकपुर, नगनदेवरी सहित दर्जनों ग्राम में शराब बेचने के लिए गांव-गांव पहुंचाई जाती है। बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व इसका विरोध भी किया गया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ था। इस संबंध में धूमा थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो देखने के बाद टीम के साथ मौके पर गए थे, वहां पर कोई नहीं मिला है।
वायरल वीडियो जिस जगह की बताई जा रही थी, वहां पर उप निरीक्षक को भेजा था। उप निरीक्षक धूमा पुलिस के साथ गए थे। मौके पर कुछ भी नहीं मिला है। यदि ग्रामीणों ने शराब पकड़ा था तो उनको इसकी सूचना देनी थी। पुलिस व आबकारी विभाग के पास कोई सूचना नहीं है। ग्रामीणों से पूछताछ भी टीम ने की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दिया है।
– शैलेश जैन, जिला आबकारी अधिकारी सिवनी
– शैलेश जैन, जिला आबकारी अधिकारी सिवनी
सिवनी में महिलाओं ने किया था सडक़ पर उतरकर विरोध
बरघाट मार्ग पर स्थित एजेके थाना के पास संचालित शराब दुकान का विरोध बीते दिनों महिलाओं ने सडक़ पर उतरकर किया था। उनके विरोध से कुछ समय के लिए सडक़ पर अवागमन बंद हो गया था। पुलिस की समझाइश के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ था। प्रदर्शनकारी दुकान हटाने की मांग कर रहे थे।
बरघाट मार्ग पर स्थित एजेके थाना के पास संचालित शराब दुकान का विरोध बीते दिनों महिलाओं ने सडक़ पर उतरकर किया था। उनके विरोध से कुछ समय के लिए सडक़ पर अवागमन बंद हो गया था। पुलिस की समझाइश के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ था। प्रदर्शनकारी दुकान हटाने की मांग कर रहे थे।
विरोध के बाद पुलिस ने पकड़ी थी शराब
घंसौर थाना क्षेत्र के बरौदामाल के ग्रामीणों ने बीते दिवस गांव में अवैध शराब बेचे जाने का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर कार्रवाई कर शराब पकड़ा था। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इसकी वजह से अवैध शराब बेचने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा था। जानकारों की माने तो धूमा व घंसौर थाना क्षेत्र में जो स्थिति है, वह जिलेभर में है। अधिकांश गांवों में जो शासकीय शराब की दुकान से दूर है, वहां पर तस्करों के माध्यम से अवैध तरीके से शराब की बिक्री कराई जाती है।
घंसौर थाना क्षेत्र के बरौदामाल के ग्रामीणों ने बीते दिवस गांव में अवैध शराब बेचे जाने का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर कार्रवाई कर शराब पकड़ा था। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इसकी वजह से अवैध शराब बेचने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा था। जानकारों की माने तो धूमा व घंसौर थाना क्षेत्र में जो स्थिति है, वह जिलेभर में है। अधिकांश गांवों में जो शासकीय शराब की दुकान से दूर है, वहां पर तस्करों के माध्यम से अवैध तरीके से शराब की बिक्री कराई जाती है।