सिवनी

साइकिल से दिल्ली जा रहे शख्स की बिगड़ी तबीयत, तमिलनाडु से लेने आया हेलीकॉप्टर

mp news: तमिलनाडु के सेलम से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा पर निकले थे साइकिलिस्ट…।

सिवनीOct 22, 2024 / 10:37 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के पास एक साइकिलिस्ट की तबीयत अचानक रास्ते में बिगड़ने के बाद तमिलनाडु से एयर एंबुलेंस उसे लेने के लिए पहुंची। एयर एंबुलेंस बीमार साइकिलिस्ट को अपने साथ हैदराबाद ले गई है जहां उनका इलाज किया जाएगा। साइकिलिस्ट की उम्र करीब 55 साल बताई गई है जो कि तमिलनाडु के सेलम से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर अपने साथियों के साथ निकले थे लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
देखें वीडियो-

जानकारी अनुसार तमिलनाडु के सेलम से साइकिलिस्ट दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा पर निकले थे। लखनादौन के नजदीक स्थित ग्राम साजपानी पहुंचते ही सुबह करीब 9.30 बजे साइकिलिस्ट के दल के एक सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई और स्वास्थ्य खराब होने से वह गिर पड़े। जिसके बाद पीछे कार से चल रहे उन्हीं के साथियों ने इस बात की सूचना उनके परिजन को दी।

यह भी पढ़ें

एमपी में बन रहा यमुना एक्सप्रेस वे से 4 गुना बड़ा Expressway, इन 11 जिलों से गुजरेगा



परिजनों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत स्थानीय स्तर पर एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया। जिसके बाद तमिलनाडु से एयर एंबुलेंस का हेलीकॉप्टर उड़ा और लखनादौन के के वन विद्यालय मैदान में लैंड हुआ। जहां से बीमार साइकिलिस्ट को लेकर एयर एंबुलेंस ने वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें
एमपी में मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम एस्कार्ट


Hindi News / Seoni / साइकिल से दिल्ली जा रहे शख्स की बिगड़ी तबीयत, तमिलनाडु से लेने आया हेलीकॉप्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.