सिवनी

पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचा 16 अधिकारियों का दल

– प्रदेश स्तर से जारी निर्देश पर पेंच टाइगर रिजर्व से हुई शुरुआत

सिवनीMay 13, 2024 / 05:57 pm

sunil vanderwar

पेंच टाइगर रिजर्व का टुरिया गेट

सिवनी. पेंच टाइगर रिजर्व में 16 वन अधिकारियों का एक दल रविवार को पहुंचा है। जो सोमवार से तीन दिनों तक वन और वन्यप्राणियों के अलावा कई अन्य विषयों की जानकारी प्राप्त करेगा। इस दल में शिवपुरी और ग्वालियर वन क्षेत्र के अधिकारी शामिल हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक का कहना है कि प्रदश्ेा के जिन टाइगर रिजर्व और वन क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण और वनों के विस्तार का अच्छा काम हो रहा है, वहां की वस्तुस्थिति से अन्य वन क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि वे भी अपने क्षेत्र में इस तरह के प्रयोग करते हुए सफल परिणाम प्राप्त कर सकें। इसी उद्देश्य से 16 वन अधिकारियों की तीन दिवस कार्यशाला होने जा रही है। इस पहल की शुरुआत पेंच टाइगर रिजर्व से होने जा रही है।
इन विषयों पर होगी चर्चा-
पेंच टाइगर रिजर्व में आए वन अधिकारियों को मुख्यत: पांच विषयों पर चर्चा व प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से पेंच में हाल के वर्षों में वन और वन्यप्राणियों की सुरक्षा और संख्या वृद्धि के लिए किए गए नवाचार, पर्यटकों के लिए की गई बेहतर व्यवस्था, कर्मियों को प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य कराने आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा अखिल भारतीय बाघ आंकलन। पुरातत्वाविक भवनों का जीर्णोद्धार। एनटीसीए के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य करने व पेंच के प्रोटोकॉल व वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों पर जानकारी दी जाएगी। अधिकारी पेंच टाइगर रिजर्व के कोर और बफर एरिया का भ्रमण कर यहां की स्थितियों का स्वयं भी भ्रमण कर जानकारी लेंगे।
पर्यटकों को दो बाघिन आईं नजर-
पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को रविवार की सुबह जंगल सफारी के दौरान दो अलग-अलग जगह बाघिन देखने को मिलीं। पेंच पार्क में इन दिनों गर्मी के कारण पेड़ और झाडिय़ां सूखी हुई हैं, इससे बाघ-बाघिन आसानी से पर्यटकों को नजर आ रहे हैं। रविवार को एक बाघिन जिप्सियों के लिए बने मार्ग पर चलती दिखी। एक अन्य जगह पेड़ों के बीच से गुजरती बाघिन पर्यटकों की ओर देखकर कुछ पल ठहरी और फिर आगे चल पड़ी। इसके अलावा पेंच के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अर्पित दुबे ने एक बाघ की की आकर्षक तस्वीर कैमरे में ली हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Seoni / पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचा 16 अधिकारियों का दल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.