सिवनी

घर पर बन रही बिजली, कम्पनी को बेच रहे हैं 72 उपभोक्ता

-वर्ष 2030 तक हर घर को बिजली से रोशन करने का लक्ष्य
– विद्युत विभाग में पीएम सूर्य घर योजना सौर ऊर्जा की लगी प्रदर्शनी

सिवनीOct 10, 2024 / 05:25 pm

sunil vanderwar

योजना की जानकारी देते अधिकारी।

सिवनी. जिले के 72 बिजली उपभोक्ता अब अपने घर पर ही विद्युत उत्पादन कर न सिर्फ खुद उपयोग कर रहे हैं, बल्कि विद्युत वितरण कम्पनी को भी बिजली बेच रहे हैं। सोलर सिस्टम के जरिये बिजली बनाकर उपयोग करने और बेचने वाले ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या सिवनी जिले में लगातार बढ़ रही है। इस तरह से नागरिकों को बिजली बिलों की अधिक राशि और बार-बार कटौती से भी छुटकारा मिल गया है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सिवनी वृत अंतर्गत सिवनी व लखनादौन संभाग के शहरी व ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत सौर ऊर्जा से संचालित सिस्टम लगाने के इच्छुक उपभोक्ताओं को सब्सिडी के साथ योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।

बिजली कम्पनी के सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय ने बताया कि जिले में सूर्य घर योजना के विषय में जानकारी लेने और सोलर सिस्टम लगवाने के लिए लगातार लोग संपर्क कर रहे हैं। जिले में अब तक सिवनी, पलारी, केवलारी, लखनादौन व कई अन्य जगह 72 से अधिक उपभोक्ता सब्सिडी लेकर सौर ऊर्जा से घरों को रोशन कर रहे हैं। जो उपभोक्ता अपने घर की मासिक खपत से अधिक सौर ऊर्जा का निर्माण कर रहे हैं, वह खपत से शेष ऊर्जा बिजली कम्पनी को बेच रहे हैं। कम्पनी उनके बिल की राशि में कटौती कर शेष राशि उनके खाते में समायोजित कर रही है।

सूर्य घर योजना के तहत तीन किलो वाट तक के सोलर पैनल सिस्टम को लगवाने में एक लाख 70 हजार से लेकर दो लाख तक की लागत आती है। जिसमें 78 हजार तक की सब्सिडी उपभोक्ता को मिलती है। सोलर सिस्टम से प्रति किलो वाट प्रतिदिन छह यूनिट बिजली बन रही है। सामान्यत: एक घर में एक दिन में 10 यूनिट की खपत होती है। इस तरह जितनी बिजली का उत्पादन होगा, उससे कम खपत होने पर शेष बिजली जनरेट कर बिजली कम्पनी ट्रांसफर कर लेगी।

जिले में जिन उपभोक्ताओं ने सोलर सिस्टम लगवाया है। उनके घरों में हो रहे बिजली के उत्पादन और खपत से बच रही बिजली ट्रांसफर करने के बदले में कम्पनी उपभोक्ताओं के बिल को माइनर में भेज रही है। सोलर पेनल लगाने वाले 75 प्रतिशत उपभोक्ताओंं के बिल माइनस में आ रहे हैं। सूर्य घर योजना से जुडऩे की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसमें अधिकतम स्थानीय वेंडर हैं, वही रजिस्ट्रेशन के बाद इसको लगाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

बिजली कम्पनी दे रही जानकारी-
विद्युत वितरण कम्पनी सिवनी के अधीक्षण यंत्री एसआर येमदे ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजना से जोड़ा जा रहा है। जिसमें 250 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने पहुंचकर योजना का लाभ लेने के विषय में जानकारी प्राप्त किया। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्य व जिलों की सोलर कंपनियों ने हिस्सा लिया। सूर्य घर योजना भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त निर्देशन में चलाई गई है। इसमें वर्ष 2030 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को शामिल किया गया है। पीएम सूर्य घर योजना से न सिर्फ बिजली बिलों में कमी आएगी बल्कि इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को बिल के रुपए में भी बचत होगी।

2030 तक हर घर सौर ऊर्जा से होगा रोशन-
प्रधानमंत्री की इस योजना से भारत का हर घर एक पावर प्रोडक्ट बनने जा रहा है, जिसमें आगामी 2030 तक इस योजना को सभी घरों में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। सौर ऊर्जा अपनाकर हम स्वयं अपने घर में बिजली पैदा कर सकते हैं और महंगे बिजली बिलों से छुटकारा पा सकेंगे। शासन ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल के इस योजना से लाभान्वित होकर प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता अपने मासिक बिलों में आने वाली राशि से 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की कमी करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में भी अपना योगदान दे सकते हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया गया कि इस योजना अंतर्गत सरकार ने 78 हजार रूपए सब्सिडी का प्रावधान रखा है। सिवनी संभाग के कार्यपालन अभियंता सुभाष राय ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल होकर इसका लाभ उठाने के लिए सिवनी जिले के सभी उपभोक्ताओं, सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस योजना में शामिल होकर लाभ उठाने को कहा गया है।

Hindi News / Seoni / घर पर बन रही बिजली, कम्पनी को बेच रहे हैं 72 उपभोक्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.