दिल दहला देने वाला ये हादसा जिले के बंडोल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बकोड़ी जमुनिया गांव में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं इस घटना की बाद मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने x से हटाया ‘मोदी का परिवार’, सामने आई बड़ी वजह
अचानक बदला मौसम और गरज चमक से साथ शुरु हुई बारिश
बताया जा रहा है कि जमुनिया ग्राम में रहने वाले कुछ मजदूर खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। इसी दौरान असमान में जोरदार बिजली कड़की और खेत में काम कर रहे लोगों पर आ गिरी। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने बंडोल पुलिस और 108 वाहन को दी, जिसके बाद मृतकों के साथ साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश