सिवनी

आधी रात राशन दुकान से 116 बोरी गेहूं, चावल, शक्कर चोरी

– घंसौर थाना क्षेत्र के बिनैकी में हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच

सिवनीOct 08, 2024 / 05:26 pm

sunil vanderwar

राशन दुकान में चोरों ने बिखेरा सामान।

सिवनी. घंसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनैकी कला में अपराधिक घटनाएं नहीं थम रही हैं। जुआ, सट्टा, अवैध शराब की हो रही बिक्री तो थम नहीं पाई, चोरी की घटनाएं भी क्षेत्र में बढ़ गई हैं। इससे क्षेत्रवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब यहां चोरों ने सरकारी राशन दुकान को निशाना बनाया है। राशन दुकान का ताला तोडकऱ गोदाम में रखे गेहूं, चावल, शक्कर चुरा ले गए हैं। इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राशन दुकान के सेल्समेन घनश्याम चौकसे ने बताया कि राशन दुकान बिनैकी के ग्राम पंचायत भवन में संचालित होती है। उन्होंने गुरुवार को राशन दुकान से हितग्राहियों को गेहूं, चावल, शक्कर का वितरण किया था। इसके बाद वे हमेशा की तरह ताला लगाकर चले गए थे। सोमवार को राशन दुकान के पास ही शासकीय विद्यालय है, वहां के शिक्षक ने फोन करके बताया कि राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर जाकर सेल्समेन ने देखा अंदर सामान बिखरा और स्टॉक में से कई बोरियां कम दिखाई दीं। सेल्ममैन ने जब स्टॉक का मिलान किया, तो पता चला कि गोदाम से गेहूं 78 बोरी, चावल की 38 बोरी, 50 किलो की एक बोरी शक्कर चोरी कर अज्ञात चोर ले गए हैं। वहां सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चोरी की सूचना मिलने पर घंसौर थाना प्रभारी डीएल मरावी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्राम बिनैकीकला के पंचायत भवन में रखे राशन को चोरों ने संभवत: रवि-सोमवार देर रात चोरी किया है। चोरों ने लोहे का दरवाजा तोडकऱ भवन में रखे गेहूं, चावल और शक्कर चोरी कर भाग निकले। चोरी गए राशन की कीमत एक लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। सरपंच संतोष बैगा और अन्य ग्रामवासी भी पहुंचे। उन्होंने भी चोरी के मामले में पंचनामा बनाया है। बताया कि राशन दुकान से चौरों ने एल ड्राप पर कोई हथियार का इस्तेमाल कर खोला है ओर कोई बड़ी गाड़ी में माल लोडकर ले गए हैं। मार्ग पर अनाज काफी दूरी तक बिखरा पड़ा पाया गया है।

Hindi News / Seoni / आधी रात राशन दुकान से 116 बोरी गेहूं, चावल, शक्कर चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.