scriptजंगल से 11 जुआड़ी पकड़े, तीन लाख, दो कार बरामद | 11 jaws from the forest, three lakhs, two cars recovered | Patrika News
सिवनी

जंगल से 11 जुआड़ी पकड़े, तीन लाख, दो कार बरामद

कार्रवाई के बाद से मचा हड़कम्प, फरार जुआडिय़ों की तलाश जारी

सिवनीFeb 17, 2018 / 12:01 pm

mahendra baghel

Gambler, arrest, police, car, rupees, recovered, ranger, ATM

सिवनी. डूंडासिवनी पुलिस ने बीती रात्रि 11 जुआडिय़ों को बडवानी टेक ग्राम डुंगरिया के जंगल में जुआ खेलते हुए धरदबोचा। पुलिस को यहां से तीन लाख इक्कीस हजार दो सौ सत्तर रुपए, दो फोर व्हीलर वाहन और तीन मोटर बाइक मिली।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा टीम गठित कर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि मौके से जुआ संचालित करने वाले करम बघेल निवासी गंजवार्ड, देवकी नंदन बाघमारे बरघाट नाका एवं जुआड़ी फारूख खान सरपंच खापा बाजार चौकी पलारी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए जुआडिय़ों में सुदेश वर्मा गंगानगर सिवनी, अनिल श्रीवास जनता नगर, राकेश बघेल पुरानी सब्जी मंडी, हामिर खान निवासी धनौरा, करन टेंभरे कबीर वार्ड डूंडासिवनी, अर्जुन नाविक केवटी वार्ड सिवनी, बब्लू नितेश साहू, भोमा कान्हीवाड़ा, गौरव सिसोदिया छपारा सभी रंगे हाथ जुआ खेलते मिले। जिनके कब्जे से 3,21,270 रुपए, 52 ताश के पत्ते व अन्य गड्यि़ां, 7-8 मोबाइल, इंमरजेंसी लाइट, टार्च, दरी समेत चार पहिया वाहन दो, मोटर साइकिल तीन समेत अन्य सामानों की जब्ती बनाई है। सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं जुआ संचालकों के खिलाफ 109 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया है। फरार जुआडिय़ों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मौके पर थाना प्रभारी समेत सहायक उपनिरीक्षक जीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर, जयदीप सेंगर, आरक्षक सुधीर, शिवदीप, नीरज, गंगाप्रसाद, सुरेश विक्रम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर का एटीएम बदलकर पार कर दिया ५९ हजार पांच सौ
सिवनी. डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के छिडिय़ा पलारी निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर नारायण सिंह ठाकुर का एटीएम बदलकर उच्चके ने ५९ हजार पांच सौ रुपए पार कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने पुत्र राजेंद्र ठाकुर के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर की है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार १२ को नारायण मंगलीपेठ स्थित एसबीआई शाखा परिसर स्थित एटीएम में पैसा निकालने गए थे। उन्होंने पैसे निकालने के बाद खाता में शेष राशि ५९ हजार पांच सौ रुपए देखा। उसी समय वहां मौजूद दो लोगों ने उनका एटीएम झटक लिया। इसकी जानकारी उनको नहीं हुई। दो दिन बाद जब उन्होंने मोबाइल पर आए मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन बार में १०-१० हजार रुपए और २४ हजार पांच सौ रुपए दूसरे के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसकी जानकारी लगते ही उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुत्र राजेंद्र को अवगत कराया और कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Seoni / जंगल से 11 जुआड़ी पकड़े, तीन लाख, दो कार बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो