27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने की घायल व्यक्ति की आर्थिक मदद, 51 हजार रुपए जुटाकर परिजनों को सौंपे

सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज के लिए एक घंटे में युवाओं ने जोड़े 51 हजार रुपए, महाराष्ट्र के धुलिया जाकर घायल के परिजनों को सौंपे

less than 1 minute read
Google source verification
The youth helped the injured person

The youth helped the injured person

बड़वानी/सेंधवा. नगर के सिनेमा चौराहे पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। सिर पर गंभीर चोट के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन महाराष्ट्र के धुलिया पहुंचे और गंभीर घायल का इलाज शुरू किया गया। सोमवार को नगर के सिनेमा चौराहे पर बाइक दुर्घटना में भानुदास पाठक गंभीर घायल हो गए थे। आर्थिक तंगी के कारण महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं होने पर परिवार के लोगों ने समस्या बताई। इसके बाद युवाओं द्वारा घायल व्यक्ति के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग जुटाना शुरू किया। सेंधवा के संवेदनशील लोगों ने घायल परिवार की स्थिति को देखते हुए अपने हाथ खोल दिए और देखते ही देखते हजारों रुपए का सहयोग देकर मानवता की मिसाल पेश की।
फिलहाल घायल धुलिया के निजी हॉस्पिटल मे आईसीयू में भर्ती है और जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे है। घायल को रोजाना के 10 से 12 हजार रुपयों का खर्च आ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी जब मानव सेवा समिति के नीलेश जैन और डॉ. किंशुक लालका मिली तो उन्होंने धुलिया के चिकित्सक डॉ. निखिल शाह से चर्चा की। चिकित्सक ने बताया कि मरीज की हालात चिंताजनक है। सहयोग के लिए मैसेज सोशल मीडिया पर चलाया गया। इसके बाद हजारों रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। मानव सेवा समिति सेंधवा शहर से रुपए एकत्र कर धुलिया जाकर परिजनों को सौंपे। सेवा कार्य में अशोक राठौड़,़ महेंद्र परिहार, सागर यादव का योगदान रहा