सेंधवा

1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी सेंधवा सिंचाई परियोजना, 98 गांवों को पहुंचेगा बड़ा फायदा

MP News: बड़वानी जिले के सेंधवा को सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। जहां 1400 करोड़ रुपए की लागत से 98 गांवों को पानी पहुंचेगा।

सेंधवाJan 11, 2025 / 08:44 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को बड़वानी जिले के सेंधवा पहुंचे। जहां उन्होंने 2600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सेंधवा सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। सेंधवा सिंचाई परियोजना से 98 गांवों के लगभग 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

1400 करोड़ की लागत से 98 गांवों को फायदा


सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 98 गांवों में लगभग 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जिसकी लागत लागत 1402.74 करोड़ रुपये है। इस सिंचाई परियोजना में सेंधवा तहसील के 67 गांव, राजपुर तहसील के 24 गांव, निवाली तहसील के 06 गांव, बड़वानी तहसील के 01 गांव को फायदा पहुंचेगा। इस परियोजना की पाइपलाइन की लंबाई 56.394 किलोमीटर होगी।

क्या बोले सीएम डॉ मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन तो ऐसा लग रहा है जैसे आज होली भी मन गई और दीवानी भी मन गई। उन्होंने कहा ये सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के विकास में निश्चित सहभागी बनेंगी। आगे सीएम ने बताया कि हमने पारस पत्थर से सोना बनते नहीं देखा लेकिन जैसे ही धरती माता को पानी का स्पर्श होता है वो खेती रूपी सोना निकलते जरुर देखा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sendhwa / 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी सेंधवा सिंचाई परियोजना, 98 गांवों को पहुंचेगा बड़ा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.