हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना -बताया जा रहा है कि घटनास्थल सेंधवा से करीब 20 किलोमीटर दूर है। महाराष्ट्र की सीमा में यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के पलासनेर में यह भीषण हादसा हुआ है। यहां एक ट्राले ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राला अचानक बेकाबू हो गया और कई वाहनों को टक्कर मारते दौड़ता गया। इसकी चपेट में आए वाहनों में सवार लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई शव बरामद किए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा – इस भीषण हादसे में कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर कोहराम मच गया, घायलों की चीख पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। लोग उनकी सहायता के लिए आगे आए और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई शव बरामद किए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर घायलों को अस्पताल भेजा गया है।