11 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सेंधवा में सेंधवा व निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की आधारशिला रख कर बड़ी सौगात दे रहे हैं। इस मौके पर भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि द्वारा सेंधवा को जिला बनाने के लिए भी सीएम से मांग की जाएगी। सेंधवा को जिला बनाने के साथ ही वरला को स्वतंत्र विधानसभा बनाने का भी मुद्दा सामने आया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी, नियमानुसार वेतन पुनरीक्षण नहीं कर रही सरकार सेंधवा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। इस संबंध में पूर्व में पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने भी पहल की थी। उन्होंने सेंधवा को जिला बनाने की इच्छा जताई वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य भी सेंधवा को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं।
प्रस्तावित सेंधवा जिले में सेंधवा व पानसेमल विधानसभा को जोड़ने की बात कही जा रही है। जिस सेंधवा विकासखंड को जिला का आकार देने की मांग की जा रही है उसमें 114 ग्राम पंचायतें हैं।
सेंधवा को जिला बनाने की मांग के संबंध में नपा जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सीएम के समक्ष सेंधवा को जिला बनाने की मांग करने पर सहमति बनी।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सीएम के समक्ष सेंधवा को जिला बनाने की मांग करने पर सहमति बनी।
अभी सेंधवा तहसील मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की एक तहसील है। सेंधवा शहर इसका मुख्यालय है। सेंधवा बड़वानी जिले की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली तहसील है। सेंधवा विकासखंड में 114 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।