scriptफोर्ट गार्डन की चाट-चौपाटी पर मनोरंजन के साधनों की कमी, अप्पू झूले की मांग | Chat Chaupati plans in Fort Garden | Patrika News
सेंधवा

फोर्ट गार्डन की चाट-चौपाटी पर मनोरंजन के साधनों की कमी, अप्पू झूले की मांग

फोर्ट गार्डन में चाट चौपाटी की योजना सफल, लेकिन मनोरंजन की सुविधाएं नदारद, बच्चों में मायूसी, झूलों सहित अप्पू झूले की व्यवस्था की मांग

सेंधवाFeb 03, 2021 / 11:39 am

vishal yadav

 Chat Chaupati plans in Fort Garden

Chat Chaupati plans in Fort Garden

बड़वानी/सेंधवा. नगर में पिछले दिनों नपा द्वारा फोर्ट गार्डन में चाट चौपाटी बनाकर सुविधाओं को बढ़ाने और नगर के लिए उपलब्धि का दावा किया था। चाट चौपाटी बनने के बाद फोर्ट गार्डेन में आम लोगों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन मनोरंजन के साधनों और सुविधाओं की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा सकता है। इससे रोजगार में बढ़ोतरी हो सके। आम लोगों ने बताया कि झूलों की कमीं बच्चों को परेशान कर रही है।
व्यापारी संतुष्ट, लोगों में उत्साह बरकरार
26 जनवरी को नपाध्यक्ष बसंतीदेवी यादव सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में चाट चौपाटी का शुभारंभ फोर्ट गार्डन परिसर में किया गया था। नपा द्वारा खाद्य पदार्थ, चाट, आइस्क्रीम सहित नगर के प्रमुख व्यवपारियों को अपनी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया था। शुरुआत में एक दर्जन से अधिक व्यापारियों ने अपनी दुकाने खोली थी, लेकिन अब सिर्फ 8 व्यापारी फोर्ट गार्डन में मौजूद है। बाकी व्यवसाय बाहर हो गए है। हालांकि जो व्यापारी है उनका कहना है कि फोर्ट गार्डन में हमें आर्थिक फायदा हो रहा है, जिन्हें फायदा नहीं हो रहा था या कम हो रहा था वह अब फोर्ट गार्डेन नहीं आ रहे है। प्रतिदिन शाम को करीब 5 से रात 10 बजे तक गार्डन गुलजार रहता है। महिलाओं सहित बच्चों और परिवार के लोग मनोरंजन के लिए उड़ान का रुख कर रहे है। एक समेत तक वीरान रहने वाला गार्डन अब लोगों से गुलजार है।
झूलों की कमीं से बच्चों में मायूसी
नगर में नपा द्वारा फोर्ट गार्डन को विकसित करने, चाट चौपाटी बनाने सहित सुविधाओं को बढ़ाने का दावा तो किया है, लेकिन कई अभी भी कई कमियां ऐसी है। जिससे लोगों में नाराजगी है। उद्यान में आने वाले लोगों का कहना है कि जगह तो अच्छी है, लेकिन बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधांए कम है। अधिकतर परिजन अपने बच्चों को लेकर उधान में आ रहे है, लेकिन मनोरंजन के सीमित साधन से लोगों में मायूसी है। शुभारम्भ के समय अप्पू झूला लगाया गया था जो अब हट चुका है। फोर्ट गार्डन में व्यापार करने वाले और आम लोगों ने बताया कि अप्पू झूला सहित अन्य झूलों की व्यवस्था नि:शुल्क शुरू की जानी चाहिए। इससे अधिक लोग आकर्षित होंगे और भीड़ बढऩे से रोजगार भी बढ़ेगा। वर्तमान में गार्डन में झूलों की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसी तरह खाने के अन्य स्टॉल, आइस्क्रीम, फलों सहित हर्बल ज्यूस सेंटर भी शुरू कराने की मांग की जा रही है।
गार्डन के बाहर अतिक्रमण हटाने से बढ़ेगी रौनक
फोर्ट गार्डन के बाहर तत्कालीन एसडीएम शिवम वर्मा ने दोपहिया पार्किंग के लिए लोहे के एंगल लगाए थे, लेकिन वर्तमान में यहां फल बेचने वालों का अवैध कब्जा हो चुका है। जब से फोर्ट गार्डन में चाट चौपाटी बनाई गई है। तभी से उद्यान के भर से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है। अवैध कब्जा हटाने से गार्डन की सुंदरता बढ़ेगी। फल एवं सब्जी मार्केट के लिए कृषि उपज मंडी परिसर में व्यवस्था की गई है, लेकिन व्यापारी नगर में मुख्य मार्गों पर करीब स्थाई कब्जा कर व्यवस्था बिगाडऩे का काम कर रहे है, लेकिन नपा कार्रवाई नहीं कर रही है। सुरक्षा और सुंदरता बढाने के लिए फोर्ट गार्डन के बाहर का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
अन्य उद्यानों पर नपा का ध्यान नहीं
नगर में फोर्ट गार्डन के अलावा भी दो उद्यान है। जिन पर नपा ध्यान नहीं दे रही है। राम कटोरा क्षेत्र सहित रानी तालाब पर लाखों रुपए खर्च कर उद्यान निर्माण कराए गए थे, लेकिन अब वहां की स्थिति बदतर हो चुकी है। यहां हर तरफ गाजर घांस उगी हुई है। वहीं नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। दोनों उड़ान किसी काम के नहीं रहे है। लोगों का सुझाव है कि नपा को नगर के अन्य क्षेत्रों में भी उद्यानों का विकास करना चाहिए।
वर्जन…
नपा द्वारा स्थापित चाट चौपाटी में आम लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो सुविधाएं कम है। उन्हें जल्द उपलब्ध कराने की योजना है।
-कैलाश वैष्णव, प्रभारी सीएमओ सेंधवा

Hindi News / Sendhwa / फोर्ट गार्डन की चाट-चौपाटी पर मनोरंजन के साधनों की कमी, अप्पू झूले की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो