15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध लकड़ी का परिवहन करते दो गिरफ्तार

वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2.200 घन मीटर सतकट प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग को रविवार-सोमवार की रात को सूचना मिली थी कि मुगली रोड की ओर से एक […]

less than 1 minute read
Google source verification
sehore news

ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवैध लकड़ी जब्त।

वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2.200 घन मीटर सतकट प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग को रविवार-सोमवार की रात को सूचना मिली थी कि मुगली रोड की ओर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। आरोपी वसीम मियां और सारिक खां निवासी आष्टा से लकड़ी के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उनके पास कोई भी दस्तावेज थे। वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और लकड़ी को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया।

रेंजर नवनीत झा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम क्रमांक 42207/10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। इस कार्रवाई में रेंजर नवनीत झा, डिप्टी रेंजर शैलेश कुमार सिंह, वनरक्षक कपिल यादव, चंचल चंदेल, राजेश जाटव, जितेंद्र ठाकुर, स्थायीकर्मी महेश कुमार और कैलाश वर्मा की भूमिका रही।