शिवराज के करीबी ने बताई पूरी सच्चाई
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने बेटे के लिए तैयार की गई बुधनी पिच पर पानी फिर गया है। वह कार्तिकेय को बुधनी के सियासी रण में उतारना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इस पर शिवराज सिंह के करीबी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि कार्तिकेय चौहान एक ऐसा अकेला नाम था। जिसपर पूरी बुधनी सीट के हर नेता की सहमति है।
कार्तिकेय ने जनता से कही मन की बात
कार्तिकेय चौहान ने बताया कि मैं खुद एक पॉलिटिकल फैमली से हूं। लंबे समय से आपके बीच में रहा हूं। मैं ये जानता हूं कि मेरे पिता पद पर हैं। ये शोभा नहीं देता कि मैं चुनाव लडूं। कार्तिकेय ने आगे कहा कि वह टिकट के लिए बीजेपी में काम नहीं करते।
सबसे मजबूत दावेदार थे कार्तिकेय सिंह चौहान
बुधनी विधानसभा सीट पर कार्तिकेय सिंह चौहान सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान को जिताने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उपचुनाव में वह सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे थे। हालांकि अब कार्तिकेय पूरा जोर रमाकांत भार्गव के लिए लगा रहे हैं।