पत्रिका के मानसून ऑफर विजेता मनीषा पति गुरूकुल जायसवाल कहती हैं कि जिस दिन से पत्रिका शुरू हुआ उसी दिन से हमारा परिवार पत्रिका का नियमित पाठक है। यह अखबार नहीं बल्कि ज्ञान का खजाना है। हमारी सुबह पत्रिका से ही शुरू होती है। पत्रिका समाचार पत्र में सीहोर की खबरें सबसे ज्यादा रहती हैं। हर तरह की जानकारी सुबह से ही मिल जाती है। पेपर के साथ आने वाली मैग्जीन परिवार, हेल्थ, मीनेक्ट के लिए में पत्रिका परिवार को बधाई देना चाहती हूं। क्योंकि उन्हीं की वजह से हमें इतना अच्छा कंटेंट पढ़ने का मौका मिलता है। पत्रिका अपने पाठकों के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता है।
रंगीन मैग्जीन और हर रविवार को आने वाले समसामयिक विषय पर एनालिसस काफी ज्ञान वर्धक रहता है। यह अखबार नहीं बल्कि ज्ञान का खजाना है। वह बताती हैं कि मानसून ऑफर की शुरूआत से ही एक-एक कूपन संभालकर रखे थे। जिन्हें जमा करने के बाद इनाम खुलने का इंतजार बेसब्री से पूरा परिवार कर रहा था। ड्रा के लकी नंबर के प्रकाशन शुरू होते ही हर रोज सुबह पूरा परिवार अपना नंबर तलाश रहे थे। उनकी तलाश खुशियों में उस समय बदल गई, जब उनका नाम एलईडी टीवी के पुरस्कारों की सूची में आया। यह खुशी पूरे परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदार के साथ बांटी।