सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज
सीसीटीवी फुटेज में दोनों रात 3.30 बजे अंडरग्राउंड पानी की टंकी से पेट्रोल निकालते दिखे। एक भाई टंकी में उतरा था, दूसरा रस्सी से खींचने की तैयारी में था। तभी एक कैन से पेट्रोल गिर गया और ऑक्सीजन लेवल कम होने से दम घुटने लगा। उसे बचाने में दूसरे भाई की भी मौत हो गई। घटना मध्य प्रदेश के इछावर के बोरदीकलां गांव की है। राहुल (28) और गोलू जायसवाल (25) गांव में किराने की दुकान चलाते थे। गांव के आसपास पेट्रोल पंप नहीं है। दोनों भाई इसका फायदा उठाकर पेट्रोल भी बेचते थे।
एक्सपर्ट बोले- एरोमैटिक गैसों से मौत
पेट्रोल फैलने से एरोमैटिक गैसें बनती हैं। ये इथेन, मिथेन होती हैं, लेकिन यदि ऐसी टंकी में कोई गिरा तो उसके ऑक्सीजन का लेवल लगातार कम होता जाता है। इससे मौत हो सकती हैं। -प्रो. महेंद्र भटनागर, रसायनविद् ये भी पढे़ं: MP News: गिरफ्तार आतंकी फैजान का बड़ा खुलासा, बच्चों का ब्रेन वॉश कर बना रहा था मुजाहिद्दीन