scriptSehore News: Petrol छिपाना पड़ा भारी, दो सगे भाइयों की मौत के मामले में एक्सपर्ट ने खोला ‘मौत की टंकी’ का राज | Sehore News two brothers died after Hiding petrol in water tank expert revealed death due to poisonous gas | Patrika News
सीहोर

Sehore News: Petrol छिपाना पड़ा भारी, दो सगे भाइयों की मौत के मामले में एक्सपर्ट ने खोला ‘मौत की टंकी’ का राज

Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर का मामला, पेट्रोल की जमाखोरी करते थे दोनों भाई, गिरफ्तारी से बचने पानी की टंकी में छिपाया था पेट्रोल

सीहोरJul 10, 2024 / 08:57 am

Sanjana Kumar

Sehore news

पुलिस को पानी की टंकी में मिले थे दोनों भाइयों के शव।

Sehore News: दो सगे भाइयों को पेट्रोल की जमाखोरी करना भारी पड़ गया। हालात ये बने की जमाखोरी का ये पेट्रोल ही दोनों सगे भाइयों की मौत का करण बन गया। दरअसल प्रशासन की धरपकड़ से बचने के लिए दोनों भाइयों ने पानी की जिस टंकी में पेट्रोल छिपाया, उसमें पेट्रोल रिसकर पानी में फैल गया। और ये पानी की टंकी मौत की टंकी में तब्दील हो गई। टंकी में 460 लीटर पेट्रोल से भरी 8 कैन छिपाई गई थी। एक कैन निकालते समय पेट्रोल रिसा और टंकी में जहरीली गैस बन गई। एक के बाद एक दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज

सीसीटीवी फुटेज में दोनों रात 3.30 बजे अंडरग्राउंड पानी की टंकी से पेट्रोल निकालते दिखे। एक भाई टंकी में उतरा था, दूसरा रस्सी से खींचने की तैयारी में था। तभी एक कैन से पेट्रोल गिर गया और ऑक्सीजन लेवल कम होने से दम घुटने लगा। उसे बचाने में दूसरे भाई की भी मौत हो गई।
घटना मध्य प्रदेश के इछावर के बोरदीकलां गांव की है। राहुल (28) और गोलू जायसवाल (25) गांव में किराने की दुकान चलाते थे। गांव के आसपास पेट्रोल पंप नहीं है। दोनों भाई इसका फायदा उठाकर पेट्रोल भी बेचते थे।

एक्सपर्ट बोले- एरोमैटिक गैसों से मौत

पेट्रोल फैलने से एरोमैटिक गैसें बनती हैं। ये इथेन, मिथेन होती हैं, लेकिन यदि ऐसी टंकी में कोई गिरा तो उसके ऑक्सीजन का लेवल लगातार कम होता जाता है। इससे मौत हो सकती हैं।

Hindi News / Sehore / Sehore News: Petrol छिपाना पड़ा भारी, दो सगे भाइयों की मौत के मामले में एक्सपर्ट ने खोला ‘मौत की टंकी’ का राज

ट्रेंडिंग वीडियो