सीहोर

किसानों ने खराब सोयाबीन फसल से बने रावण का किया दहन, जानें क्यों है नाराजगी

Soyabean Crop : सरकार से राहत न मिलने के कारण सीहोर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, खराब सोयाबीन की फसल से बने रावण का कर दिया दहन।

सीहोरOct 12, 2024 / 07:09 pm

Akash Dewani

Soyabean Crop : मध्य प्रदेश में सोयाबीन को लेकर सरकार और किसानों के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सीहोर में अब किसानों ने नए तरीके से सरकार का विरोध किया है। यहां किसानों ने आज दशहरे के दिन भारी बारिश के चलते खराब हुई सोयाबीन की फसल से रावण बनाकर उसका दहन कर दिया। इस दौरान किसानों ने खूब नारेबाजी भी की ।
इस अनोखे रावण दहन प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस प्रदर्शन में सीहोर के रामाखेड़ी, चंदेरी सहित करीब एक दर्जन गांव के किसानों ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में सरकार द्वारा राहत राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर अपना विरोध दर्ज करवाया।
यह भी पढ़े – भाजपा नेता की बीवी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, चमड़े का पर्स लेकर गर्भगृह में किए दर्शन

राहत राशि की मांग लेकर दर-दर भटकते किसान

समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया किसानों ने खराब सोयाबीन की फसल की राहत राशि देने की मांग को लेकर भोपाल कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को ज्ञापन दिया था। इसके अलावा उन्होंने वल्लभ भवन में जाकर मंत्रालय मुख्य सचिव अनुराग जैन को लकड़ी का हाल भेंट कर मांग की थी कि खराब सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे करा कर सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। हालांकि, दर-दर भटकने के बावजूद खराब सोयाबीन की फसल के नुकसान का सर्वे करने कोई कृषि अधिकारी, तहसील अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा। इसी को लेकर ग्राम रामाखेड़ी, ग्राम संग्रामपुर, ग्राम रसूलिया धाकड़ आदि दर्जनों गांव के किसानों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है।

Hindi News / Sehore / किसानों ने खराब सोयाबीन फसल से बने रावण का किया दहन, जानें क्यों है नाराजगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.