इस संबंध में शुक्रवार को आष्टा नगरपालिका परिषद की मुख्य बैठक में कई जगहों का नामकरण पर प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुए। शहर में स्थित कॉलोनी चौराहे को अब से आधिकारिक तौर पर भगवान परशुराम जी चौराहे के नाम से पहचाना जाएगा। इसके अलावा, भोपाल नाके का नाम महाराणा प्रताप चौराहा रखा गया है। वहीं, पीली खदान का नाम अब एपीजे अब्दुल कलाम नगर रखा गया है।
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट में डॉग की मौत से परिवार में मातम, गाजे – बाजे से निकली शव यात्रा, किया अंतिम संस्कार, VIDEO
समाजों ने जताया आभार
इसी के साथ साथ छात्रावास कॉलोनी को अब भारत नगर के नाम से जाना जाएगा। वहीं, काला तालाब अब लवकुश तालाब के नाम से पहचाना जाएगा। नगरपालिका परिषद की बैठक में शहर के अन्य चौराहों और मोहल्लों का भी नवीन नामकरण किया गया है। आष्टा शहर समेत तहसील के पूरे अखंड ब्राह्मण समाज, कुशवाह समाज और मेवाड़ा राजपूत समाज ने नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- आधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव
शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल