scriptसीहोर कलेक्टर का इछावर अस्पताल में औचक निरीक्षणः मरीजों से की बातचीत, डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश | Sehore Collector's surprise inspection at Ichhawar Hospital: interacted with patients, gave instructions to doctors for sensitive behavior | Patrika News
सीहोर

सीहोर कलेक्टर का इछावर अस्पताल में औचक निरीक्षणः मरीजों से की बातचीत, डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश

सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने शनिवार को इछावर सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद किया और चिकित्सकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश कलेक्टर ने चिकित्सा स्टाफ को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों और उनके परिजनों […]

सीहोरFeb 02, 2025 / 11:20 am

Kuldeep Saraswat

sehore news

डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कलेक्टर बालागुरु के.

सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने शनिवार को इछावर सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद किया और चिकित्सकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश

कलेक्टर ने चिकित्सा स्टाफ को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए, क्योंकि वे पहले से ही मानसिक तनाव से गुजर रहे होते हैं। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को गंभीरता से लेते हुए इस मुद्दे को शासन स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया, जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, एनआरसी और दवा वितरण कक्ष शामिल थे। एसडीएम जमील खान और बीएमओ डॉ. अंकित चांडक भी इस दौरान उनके साथ रहे।

आवासीय खेल परिसर का दौरा किया

इसके बाद कलेक्टर ने सीहोर स्थित आवासीय खेल परिसर का दौरा किया। उन्होंने प्राचार्य आलोक शर्मा से वार्षिक खेल कैलेंडर, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और खिलाड़ियों के प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थी छात्रों से भी बातचीत की और प्राचार्य को निर्देश दिए कि सभी खेल गतिविधियां निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाएं। उन्होंने संस्थान के स्टाफ और उपलब्ध संसाधनों का भी जायजा लिया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल का किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए गरीब परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 3 फरवरी 2025 को इछावर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर बालागुरू के. ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं पेयजल, बैरिकेटिंग, पार्किंग, फायर ब्रिगेड, यातायात, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।

Hindi News / Sehore / सीहोर कलेक्टर का इछावर अस्पताल में औचक निरीक्षणः मरीजों से की बातचीत, डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो