निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया, जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, एनआरसी और दवा वितरण कक्ष शामिल थे। एसडीएम जमील खान और बीएमओ डॉ. अंकित चांडक भी इस दौरान उनके साथ रहे।
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने शनिवार को इछावर सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद किया और चिकित्सकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश कलेक्टर ने चिकित्सा स्टाफ को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों और उनके परिजनों […]
सीहोर•Feb 02, 2025 / 11:20 am•
Kuldeep Saraswat
डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कलेक्टर बालागुरु के.
Hindi News / Sehore / सीहोर कलेक्टर का इछावर अस्पताल में औचक निरीक्षणः मरीजों से की बातचीत, डॉक्टरों को दिए संवेदनशील व्यवहार के निर्देश