6 हजार से अधिक आबादी को फायदा हुसैनपुर खेड़ी से सीधे लौरास तक का मार्ग बनेगा। इस सड़क के बनने से हुसैनपुरखेड़ी, कमालपुर खेड़ी, लौरास की करीब 6 हजार से अधिक आबादी को आवाजाही करने में आसानी होगी। बारिश के मौसम में वह जिस परेशानी से जूझकर मार्ग कच्चा होने से सात किमी घूमकर आष्टा-शुजालपुर रोड पर पहुंच निर्धारित मुकाम पर जाते थे उससे मुक्ति मिलेगी। वह सीधे पक्की सड़क बनने के बाद बिना किसी दिक्कत के आवाजाही कर सकेंगे।
बोल्डर डलने के बाद अटका था काम
निर्माण एजेंसी ने सड़क बनाने के लिए बोल्डर डालने काम काम प्रारंभ किया, लेकिन कुछ दिक्कत आने की वजह से रूक अया था। अब मार्ग पर डामरीकरण की शुरूआत होगी। सड़क बनते ही लोग सीधे इस रास्ते से लौरास, हुसैनपुरखेड़ी, हकीमाबाद सहित अन्य जगह आवागमन कर सकेंगे। यही वजह है कि लोगों में सड़क के पक्की बनने का बेसब्री से इंतजार है। उनका कहना है कि उनको वर्षो पुरानी समस्या अब दूर होगी। इधर निर्माण एजेंसी ने भी तैयारी शुरू कर दी है।