ये भी पढें – 59 के हुए सलमान खान, बॉलीवुड को दी शानदार फिल्मों की सौगात, कौन सी है आपकी फेवरेट ? सरकार के पहले साल में इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा या विकास कार्य के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं मिला है। सडक़, पानी और कनेक्टविटी के हिसाब से इछावर विधानसभा जिले के दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा अभी भी पीछे है। इछावर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख 94 हजार 972 वोटर हैं, जिनमें से एक लाख 2 हजार 733 ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को वोट दिया था।
नर्मदा जल का इंतजार, बीएससी की क्लास भी नहीं हुई शुरु
नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना में इछावर तहसील के कुछ गांवों को जोडऩे की मांग लंबे समय से की जा रही है। सरकार ने परियोजना के द्वितीय चरण में इन्हें जोड़ भी लिया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है। किसान बीते करीब 8 साल से नर्मदा जल का इंतजार कर रहे हैं। यह इछावर विधानसभा क्षेत्र की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है, क्षेत्र में कांग्रेस भी इसे लेकर समय समय पर सरकार को घेरती रही है। इसके इछावर के शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातक महाविद्यालय के विद्यार्थी बीते 10 साल से बीएससी की क्लास शुरु करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है। इस कॉलेज की स्थापना 1983 में हुई थी, तब से अभी तक सिर्फ बीए, बीकॉम की ही पढ़ाई हो रही है, यहां 450 से ज्यादा विद्यार्थियों के एडमिशन हैं। जनता की अपेक्षा और वायदों के दावे सिर्फ लाड़ली बहना और प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते हैं।