मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, सलकनपुर माता मंदिर भोपाल से करीब 70 किलोमीटर दूर रेहटी के समीप स्थित है। यहां माता मंदिर पहुंचने के बाद आप पैदल, सीढिय़ों, रोप वे और दो पहिया चार पहिया वाहन के माध्यम से पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
•Nov 16, 2022 / 03:37 pm•
Subodh Tripathi
पहाड़ों पर विराजी सलकनपुर माताजी।
पहाड़ों पर विराजी सलकनपुर माताजी।
सलकनपुर माता मंदिर का प्रवेश द्वार।
प्रवेश द्वार से मंदिर पहुंचने का आकर्षक रास्ता।
माता मंदिर का भव्य व आकर्षक शिखर।
मंदिर पहुंचने का सीढिय़ों वाला रास्ता।
ड्रोन से लिया गया माता मंदिर का भव्य दृश्य।
Hindi News / Photo Gallery / Sehore / तस्वीरों में करें दर्शन-सलकनपुर माता मंदिर