जिसे बाघ का शावक समझकर दहशत में आए लोग वो निकली बिल्ली, जानें क्यों हुआ इतना बड़ा कन्फ्यूजन
MP News : ग्राम बमुलिया बड़नगर में ग्रामीणों ने जिसे बाघ का शावक समझकर वन विभाग को सूचित कर दिया था। बाद में पता चला कि वो शावक नहीं बल्कि बिल्ली है। पिछले दिनों क्षेत्र में रह चुकी है तेंदुए की दहशत।
MP News :मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों तेंदुए का आतंक देखने को मिला था, वहां लोगों की दहशत का अंदाजा इी से लगाया जा सकता है कि वहां के ग्रामीण गांव में घूम रहे एक बिल्ली के बच्चे से ही घबरा गए। बताया जा रहा है कि बीती रात एक जंगली बिल्ली का बच्चा ग्राम बमुलिया बड़नगर इलाके में आ गया था, जिसे देखकर ग्रामीण समझे की ये बाघ का शावक है। यही नहीं, ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। ग्रामीणों का मानना था कि जब क्षेत्र में बाघ का शावक सक्रीय है तो जरूर उसकी मां भी यहीं कहीं मौजूद होगी।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीहोर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। इसके साथ ही झागरिया के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए ने कई गायों को अपना शिकार भी बनाया। इसी बीच देर रात एक जंगली बिल्ली का बच्चा ग्राम बमुलिया बड़नगर में आ गया। जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो उन्हें वो बच्चा शावक लगा। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत बैठ गई। उन्हें लगा की जब बच्चा यहां हैं तो मां भी आसपास ही होगी।
वन विभाग ने की पुष्टि
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर तुरंत वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पशु चिकित्सालय विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ मिलकर जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि की। लेकिन फिर भी वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों से कहा कि बीते दिनों से क्षेत्र में इस तरह की बातें चल रही है तेंदुए का मूवमेंट भी देखा गया है। सभी ग्रामीण सावधानी और सतर्कता पूर्वक रहे साथ ही वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में रात्रि के समय ग्रस्त कर रही है।
Hindi News / Sehore / जिसे बाघ का शावक समझकर दहशत में आए लोग वो निकली बिल्ली, जानें क्यों हुआ इतना बड़ा कन्फ्यूजन