सीहोर

एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, सांसद से पूछा-ओवरब्रिज पर लाइट क्यों नहीं

दीपक लगाकर रेलवे ओवरब्रिज पर किया उजाला, 14.69 करोड़ रुपए से बने ब्रिज पर नहीं लगी है स्ट्रीट लाइट

2 min read
May 02, 2019
एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, सांसद से पूछा-ओवरब्रिज पर लाइट क्यों नहीं

सीहोर. शहर के मंडी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगे होने के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के दीपक लगाकर आरओबी पर उजाला किया और सांसद से आरओबी पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने का कारण पूछा। सीहोर के इस पहले आरओबी का निर्माण करीब 14.69 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। आरओबी का निर्माण कार्य करीब साढ़े पांच साल में पूरा हुआ है। 400 मीटर लंबे आरओबी का निर्माण की नींव जून 2013 में रखी गई थी। आरओबी का काम दिसंबर 2018 में पूरा हुआ, तब से अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, जिसके कारण रात को ब्रिज पर अंधेरा बना रहता है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के अध्यक्ष आनंद कटारिया ने बताया कि एक दिन में आरओबी से करीब सात हजार वाहन निकलते हैं। सीहोर मंडी के साथ श्यामपुर का पूरा ट्रैफिक इसी रूट से निकलता है। सीजन में कृषि उपज मंडी में एक-एक दिन में 10-00 हजार क्विंटल उपज की आवक हो रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली भी इसी रूट से निकलते हैं। आरओबी पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने का कारण पूछा। इस मौके पर दर्शन वर्मा, हरिश राठौर, आशीष गेहलोत, सुरेश साबू, राकेश वर्मा, आजम खान, विवेक राठौर, ब्रजेश पटेल, भोला त्यागी, तुलसी राठौर, मनीष कटारिया, अनुराग परिहार, अनिरुद्ध शर्मा, आकाश भेरवे आदि मौजूद थे।

शिल्पा शिंदे का रोड शो चार को
सीहोर. भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन में 4 मई को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (अंगूर भाभी) रोड शो करेंगे। रोड शो भोपाला नाका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से निकलेगा। कांग्रेस नेता हरीश राठौर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही हैं। रोड शो में दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय भी मौजूद रहेंंगी।

Published on:
02 May 2019 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर