सीहोर

5 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा, 1.5 लाख लोगों का रोज बनेगा भोजन, 200 एकड़ में पांडाल

पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा, 1.5 लाख श्रद्धालुओं के लिए रोज भोजन बनेगा, 200 एकड़ जमीन पर विशाल पांडाल।

सीहोरMay 01, 2023 / 08:01 am

Subodh Tripathi

सीहोर. कुबेरेश्वर धाम सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 5 मई से शुरू होने वाली है, 11 मई तक चलने वाली इस कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, इसी कारण करीब 200 एकड़ जमीन पर विशाल पांडाल तैयार किया गया है, कथा सुनने आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए आयोजक समिति द्वारा पानी से लेकर अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यहां आनेवाले करीब 1.5 लाख श्रद्धालुओं के लिए रोज भोजन बनेगा।

 

जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा महाराष्ट्र के अकोला से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित म्हैसपुर में होने जा रही है, कथा 5 मई से प्रारंभ होकर 11 मई तक चलेगी, जिसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा, यहीं पर बाल व्यास पंडित कृष्ण दुबे की कथा भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। यानी यहां दिनभर धर्म और ज्ञान की गंगा बहेगी।

ये रहेगी विशेष सुविधाएं
-50 एकड़ में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
-150 सीसीटीवी कैमरे से कथा पांडाल सहित आसपास के क्षेत्र पर रहेगी पूरी नजर।
-दूर बैठे श्रद्धालुओं को भी कथा आसानी से सुनाई और दिखाई दे, इसलिए करीब 24 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी।
– 5 एंबुलेंस, डॉक्टर और विभिन्न प्रकार की दवाईयां।
– 300 कूलर पूरे समय चलेंगे।
– 1 से 1.5 लाख लोगों के लिए प्रतिदिन बनेगा भोजन
-रेलवे स्टेशन से कथा पांडाल तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा की व्यवस्था।
-सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 महिला बाउंसर रहेगी।

Hindi News / Sehore / 5 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा, 1.5 लाख लोगों का रोज बनेगा भोजन, 200 एकड़ में पांडाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.