सीहोर

साल 2025 में रिलीज हो सकती है पंचायत-4, सीहोर में शुरू हुई शूटिंग

Panchayat Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म में जलवा बिखेरने वाली वेबसीरीज पंचायत-4 की शूटिंग शुरु हो गई है। जो कि साल 2025 में रिलीज हो सकती है।

सीहोरNov 16, 2024 / 02:14 pm

Himanshu Singh

Panchayat Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म में धूम मचाने वाली वेबसीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरु हो गई है। अक्टूबर के आखिरी महीने में ग्राम पंचायत महोडिया, चांदबड़, निपानिया में शूटिंग का काम पूरा हो चुका है। लोगों को पंचायत-4 सीरीज के बेसब्री से इंतजार है।

दर्शकों को पंचायत-3 में कई छूटे सवालों के जवाब सीजन-4 में मिल सकते हैं। इस बार के सीजन में पंचायती चुनाव का घमासन और गोली चलाने वाले की सच्चाई भी बाहर आ सकती है।

साल 2025 में रिलीज हो सकता है पंचायत का चौथा सीजन


सीहोर में शूट हो रही पंचायत-4 की सीजन अगले साल 2025 में रिलीज कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक आए सीजन के आधार से देखा जाए तो साल 2025-26 में वेबसीरीज को रिलीज किया जा सकता है।

ग्रामीणों को भी मिलेगा एक्टिंग करने का मौका


शूटिंग के दौरान सीहोर के आसपास के लोगों को भी सीरीज में काम करने का मौका मिला है। कई ग्रामीणों को वोटर बनाया गया है तो कई लोगों को पुलिस, पत्रकार जैसे रोल दिया गया है। पिछले सीजन में भी करीब 80 लोगों को वेबसीरीज में छोटे-छोटे रोल दिए गए हैं।

फुलेरा गांव असल में महोडिया


पंचायत सीरीज के पहले, दूसरे, और तीसरे सीजन में यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है। जिसकी शूटिंग सीहोर के फुलेरा गांव की महोडिया पंचायत में हुई है। वेबसीरीज के दूसरे पार्ट भी सीहोर की अलग-अलग जगहों पर ही शूट किए जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sehore / साल 2025 में रिलीज हो सकती है पंचायत-4, सीहोर में शुरू हुई शूटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.