Read this also: थूकने पर एमपी के इस जिले में वसूला गया जुर्माना, जानिए महिला एसडीएम ने क्यों की कार्रवाई
एक दिन पहले इछावर शहर में हुई थी कार्रवाई इछावर नगर पालिका परिषद की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा ने थूकने पर एक व्यक्ति पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे राजकोष में जमा करवाया था।
सिहोर जिले (Sehore district) के इछावर नगर पालिका परिषद की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा शुक्रवार को अपने मातहतों के साथ लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर में निकली थीं। भ्रमण के दौरान इछावर नगर में दीवड़िया रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर थूकता दिखा।
सार्वजनिक स्थल पर थूकता देख एसडीएम प्रगति ने तत्काल अपने राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई का निर्देश आदेश दिया था। इसके बाद सड़क पर थूकने वाले शख्स अखिलेश वर्मा से एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया था। अखिलेश वर्मा किसी सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं।
एक दिन पहले इछावर शहर में हुई थी कार्रवाई इछावर नगर पालिका परिषद की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा ने थूकने पर एक व्यक्ति पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे राजकोष में जमा करवाया था।
सिहोर जिले (Sehore district) के इछावर नगर पालिका परिषद की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा शुक्रवार को अपने मातहतों के साथ लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर में निकली थीं। भ्रमण के दौरान इछावर नगर में दीवड़िया रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर थूकता दिखा।
सार्वजनिक स्थल पर थूकता देख एसडीएम प्रगति ने तत्काल अपने राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई का निर्देश आदेश दिया था। इसके बाद सड़क पर थूकने वाले शख्स अखिलेश वर्मा से एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया था। अखिलेश वर्मा किसी सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं।