सीहोर। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी प्रत्येक छह माहों में सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी, कर्मचारी के पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करना निश्चित करें। इसके साथ ही कार्यालय प्रमुख प्रत्येक माह जिला पेंशन कार्यालय में इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करे कि संबंधित कार्यालय में कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित नहीं है। इन निर्देशों के पालन निश्चित करने कलेक्टर ने टीम गठित कर किसी भी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने अधिकृत कर दिया है। आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख की वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की जाएगी।