पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सीहोर में ED के छापे के बाद जो सुसाइड नोट में लिखा गया। उसमें स्पष्ट रूप से केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान व उनके परिवार जनों का नाम लिया गया है। यह गंभीर आरोप है मंत्री जी को तत्काल अपना पक्ष रखना चाहिए।
सीहोर में ED के छापे के बाद आत्महत्या का दूसरा मामला
आगे दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए लिखा कि तीन महीने के अंदर सीहोर जिले में ED के छापे के बाद आत्महत्या का यह दूसरा प्रकरण है। ED के छापे के बाद मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी। सीहोर पुलिस ने अभी तक ED अधिकारियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की जबकि सारे बयान सीहोर पुलिस को दिये जा चुके है।
बता दें कि, भोपाल, सीहोर और मुरैना में बुधवार को ईडी ने छापेमारी की थी। जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कैश, 66 करोड़ की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों की FD जब्त की गई थी।