सीहोर

नगर पालिका का अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

सीहोरNov 11, 2024 / 04:06 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों भष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। बावजूद इसके रिश्वत लेने के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला सीहोर नगर पालिका से आया है। जहां कार्यपालन यंत्री 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि अधिकारी रमेश वर्मा ने व्यक्ति से मकान बनाने की परमिशन देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। व्यक्ति ने पैसे नहीं दिए तो अधिकारी ने उसपर दवाब बनाना शुरु कर दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

सोमवार को रिश्वत पहली किस्त 20 हजार की किस्त मांग की गई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिक सीहोर कार्यालय पहुंचकर रंगे हाथों अधिकारी रमेश वर्मा को पकड़ लिया, लेकिन अधिकारी का सहयोगी झोले में बीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sehore / नगर पालिका का अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.