सीहोर

एमपी में बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते पकड़ाया, किसान से मांगे थे 30 हजार रूपए

mp news: किसान को एक साल से चक्कर कटवा रहा था जूनियर इंजीनियर, बिजली कनेक्शन बंद करने की देता था धमकी…।

सीहोरJan 07, 2025 / 09:16 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक किसान को करीब एक साल से परेशान कर रहे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापला खेड़ी के विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में की गई है जहां JE ने ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर किसान उपभोक्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में बात 15 हजार रूपए में तय हुई थी।

किसान को एक साल से कर रहा था परेशान

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ड्रिस्टीब्यूटर सेंटर नापलाखेड़ी जिला सीहोर में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (JE) मनोज यादव को मंगलवार को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर मनोज यादव सीहोर जिले के हैदरगंज के रहने वाले किसान देवनारायण रघुवंशी को बीते एक साल से परेशान कर रहा था। जूनियर इंजीनियर किसान के खेत का बिजली कनेक्शन बंद करने और सिंचाई न करने देने की धमकी देकर उससे 30 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें

एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू


भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई

आवेदक किसान देवनारायण रघुवंशी ने बताया कि जेई मनोज यादव ने जब उससे 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी तो उसने मिन्नतें की तो सौदा 15 हजार रूपए में तय हुआ। इसके बाद उसने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की, लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर किसान देवनारायण को रिश्वत के 15 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर जेई मनोज यादव के पास भेजा। जैसे ही बिजली ऑफिस में रिश्वत के रूपए लिए तो उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें

एमपी में शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल, क्लर्क-टीचर की जोड़ी पकड़ाई


Hindi News / Sehore / एमपी में बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते पकड़ाया, किसान से मांगे थे 30 हजार रूपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.