scriptकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ सीएम का रोड शो, महिलाओं और युवाओं को मोहन यादव का बड़ा तोहफा | MP CM Mohan Yadav Road Show in Bhairunda Sehore mp with shivrajsingh chouhan today | Patrika News
सीहोर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ सीएम का रोड शो, महिलाओं और युवाओं को मोहन यादव का बड़ा तोहफा

बुदनी उपचुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भैरुंदा में, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो, महिलाओं, युवाओं और किसानों को देंगे सौगात

सीहोरOct 08, 2024 / 10:45 am

Sanjana Kumar

MP News

बुदनी में उपचुनाव से पहले केद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम मोहन यादव का रोड शो, देने जा रहे कई सौगात.

बुदनी उपचुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भैरुंदा में ग्राम विकास सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ दो केंद्रीय राज्यमंत्री और प्रदेश के 3 मंत्री रहेंगे। सम्मेलन से सीएम डॉ. यादव किसान, महिला और युवाओं को सौगात देंगे।
डॉ. यादव और शिवराज रोड शो कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम सलकनपुर जाकर मां की पूजा अर्चना करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी व कमलेश पासवान शामिल होंगे। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण वर्मा, पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी।

ये सौगात मिलेंगी

– पीएम आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप ‘आवास सखी’ और ‘ग्राम सडक़ सर्वे एवं प्लानिंग एप’ का शुभारंभ

– पीएमजीएसवाई के तहत 500 किमी सड़कों का शुभारंभ।

– स्वसहायता समूह को 150 करोड़ बैंक लोन, सामुदायिक निवेश का शुभारंभ।
– 8 प्रसंस्करण इकाई एवं 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ।

– प्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति, शुरुआत भैरुंदा से।

– सीहोर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस, बांस मिशन योजना के हितग्राहियों को सहायता।

Hindi News / Sehore / केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ सीएम का रोड शो, महिलाओं और युवाओं को मोहन यादव का बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो