डॉ. यादव और शिवराज रोड शो कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम सलकनपुर जाकर मां की पूजा अर्चना करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी व कमलेश पासवान शामिल होंगे। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण वर्मा, पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी।
ये सौगात मिलेंगी
– पीएम आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप ‘आवास सखी’ और ‘ग्राम सडक़ सर्वे एवं प्लानिंग एप’ का शुभारंभ – पीएमजीएसवाई के तहत 500 किमी सड़कों का शुभारंभ। – स्वसहायता समूह को 150 करोड़ बैंक लोन, सामुदायिक निवेश का शुभारंभ। – 8 प्रसंस्करण इकाई एवं 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ। – प्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति, शुरुआत भैरुंदा से। – सीहोर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस, बांस मिशन योजना के हितग्राहियों को सहायता।