हरियाणा में भी नहीं फूटा, यहां भी नहीं फूटेगा
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस फुस्सी बम है। हरियाणा में नहीं फूटा। यहां भी नहीं फूटेगा। कांग्रेस का साथ देने से क्या फायदा। इनकी न
भोपाल में सरकार है और न ही दिल्ली में। हरियाणा में राहुल बाबा जलेबी खा रहे थे, वहां भी फुस्स हो गए।
बुधनी में कितने वोटर्स
महिला वोटर्स 1.29 लाख
पुरुष वोटर्स 1.39 लाख
कुल वोटर्स- 2.68 लाख ये चेहरे मैदान में
1.रमाकांत भार्गव- बीजेपी
2.राजकुमार पटेल- कांग्रेस
3.अर्जुन आर्य- सपा
4.अजय सिंह राजपूत- करणी सेना
5.आनंद कुमार श्याम- राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
6.धर्मेंद्र सिंह पंवार- राइट टू रिकॉल पार्टी
7.राम प्रसाद पटेल- क्रांति जनशक्ति पार्टी
8.साधना उईके- भारत आदिवासी पार्टी
9.निर्दलीय- 12 उम्मीद्वार बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार 13 नवंबर को बुदनी और विजयपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव होने हैं। सोमवार शाम को दोनों ही सीटों पर चुनावी प्रचार थम चुका है।
जीतू पटवारी ने विजयपुर में साधा निशाना
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि रामनिवास रावत (भाजपा प्रत्याशी) ने अपने फायदे के लिए और पैसे लेकर सीट बेच दी। अब उन्हें सबक सिखाना है। जीतू पटवारी ने सोमवार को वीरपुर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा, रावत को आठ बार कांग्रेस ने टिकट दिया। आप लोगों ने वोट दिया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा, हम 13 तारीख को यहीं रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र के बाहर ही रहेंगे, किसी से डरना नहीं है। आपके भरोसे हूं। आप और हम एकजुट होकर एक-एक वोट डालेंगे।